सारण 13 नवम्बर 2018 । लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सारण में प्रमुख व्यवसायी समाजसेवी अमित तिवारी ने छठ पर्व को समाजसेवा कर मनाया। उन्होंने महिलाओं को दिनभर में 5 हजार से ज्यादा साड़ियां बांटी।
प्रमुख व्यवसायी समाजसेवी अमित तिवारी सारण बिहार में समाजसेवा के लिए एक जाना पहचाना नाम है। उनकी समाजसेवा आज फिर छठ पर चर्चा का केन्द्र रही। समाजसेवी अमित ने सारण में अपनी शीतलपुर कोठी दरियापुर में आज दिनभर गरीब, मजदूर व असहाय महिलाओं को साड़ियां बांटी। अमित ने बताया कि छठ मैया की पूजा बिना नारायण सेवा के अधूरी है। इसलिए असहायों को भी इस पर्व का हिस्सा बनाना जरूरी है। उसी कड़ी में आज महापर्व पर गरीब, मजदूर व असहाय महिलाओं को साड़ियां बांटी है। दिनभर में लगभग 5 हजार से ज्यादा साड़ियां बांटी गई। समाजसेवी अमित तिवारी ने सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने प्रार्थना की कि छठी मईया आप सभी को सुख समृद्धि व खुशहाली प्रदान करें।