नई दिल्ली 29 सितम्बर 2018 । दोस्तों लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बहुत ही गहन चिंतन कर रही है।उसके सामने साल 2014 के चुनाव की सफलता दोहराने की चुनौती है।तब मोदी के करिश्माई नेतृत्व के चलते 30 साल बाद पहली बार किसी पार्टी को अकेले पूर्ण बहुमत मिला था।भाजपा 543 में से 283 सीटों पर जीती जो बहुमत के आंकड़े से 10 ज्यादा है।
अब 2019 के चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने यही चुनौती है।वैसे ग्राउंड रिपोर्ट भाजपा के लिए अच्छी नहीं आ रही हैं।राजस्थान और मध्यप्रदेश के टॉप अखबारों में शुमार पत्रिका अखबार के एक सर्वे ने भाजपाइयों की नींद उड़ा दी है।
पत्रिका अखबार ने इस सर्वे में दावा किया है कि भाजपा के 283 में से 150 मौजूदा सांसद अपना चुनाव हार सकते हैं।यानी भाजपा के तकरीबन 65 प्रतिशत मौजूदा सांसद अगले लोकसभा चुनाव में हार सकते हैं।
इस खुलासे ने बीजेपी की नींद उड़ा रखी गई।यदि यह सर्वे सच साबित हुआ तो भाजपा की सरकार बनना मुश्किल है।भाजपा की हार का फायदा सीधा कांग्रेस को मिल सकता है।