नई दिल्ली 13 जनवरी 2019 । बॉलीवुड की फिल्मों का हिट और फ्लॉप होना लगातार चलता रहता है| फिल्मों का फ्लॉप और हिट होना उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चलता है| बॉलीवुड की फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद बहुत सारे अभिनेता गायब हो गए हैं| लेकिन एक ऐसे अभिनेता भी है जिसने पिछले 24 सालों में 40 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं| लेकिन उनके पास करोड़ों की सम्पति है|
इस अभिनेता का नाम सैफ अली खान है और ये पटौदी के नवाब हैं| ये अपनी असली जिंदगी नवाबों की तरह गुजारते हैं| इनके पास बहुत सारी महँगी गाड़ियां हैं| इनकी गाड़ियों में एक गाड़ी है ऑडी आर8 स्पाइडर और इस गाड़ी को 2008 में आई फिल्म ‘आयरन मैन’ फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर यानी टोनी स्टार्क ने चलाया था|
इनके पास हार्ले डैविडसन आयरन 883 भी है और इसकी कीमत 9.92 लाख रुपये है| आपको बता दें, इनको घड़ियों का भी बहुत शौक है| इनके पास कुल जमा गाड़ियों की कीमत 3.3 करोड़ रुपये है| इनके पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये है|
इनके पास एक घर स्विट्ज़रलैंड में है और उसकी कीमत 33 करोड़ रुपये है| वहीं इनके मुंबई वाले घर की कीमत 48 करोड़ रुपये है| इनकी पूरी सम्पति की कीमत 1100 करोड़ रुपये है और इनकी सालाना कमाई करीब 55 करोड़ रुपये है|