नई दिल्ली 2 अगस्त 2018 । अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए मिलिंद ने ट्वीट किया , “14 साल और आठ दिनों के बाद अब समय आ गया है की जीवन में आगे बढ़ा जाए। आज ABP न्यूज़ में बहैसियत मैनेजिंग एडिटर मेरा आखरी दिन था। मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बनने केलिए आप सब का शुक्रिया। ” हाल ही चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम मास्टरस्ट्रोक को लेकर काफी विवाद गरमाया हुआ था। दरसल चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम मास्टरस्ट्रोक में पिछले महीने ये साबित किया गया था कि किस तरह प्रधानम्नत्री मोदी के कार्यक्रम में एक महिला से ग़लत तरीके से सरकार की झूठी उपलब्धियों की तारीफ़ की गयी थीं।
ABP न्यूज़ की इस रिपोर्ट कर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठोड ने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उस के बाद मास्टरस्ट्रोक के प्रसारण में बाधा की खबरें आने लगी थीं और लोगों का मन्ना था कि ये बाधाएं सरकार द्वारा उत्पन्न की जा रही हैं।