नई दिल्ली 26 जुलाई 2018 । अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये फिल्म ओलिंपिक में आजाद भारत को मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी है. इस फिल्म का एक और गाना रिलीज हो चुका है, जिसके बोल हैं ‘घर लाएंगे गोल्ड’.
इस गाने को पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी ने आवाज दी है आैर जावेद अख्तर ने लिखा है. जोश से भरे इस गाने में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को हॉकी टीम में सिलेक्ट होते दिखाया गया है. साथ ही यह भी की अपने लक्ष्य को पाने के लिए टीम किस तरह की मुश्किलों से गुजरती है. इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है.
फिल्म में भारतीय हॉकी के स्वर्ण काल यानी तपन दास की जर्नी का जिक्र है. कैसे 1936 में एक युवा असिस्टेंट मैनेजर आजाद देश के लिए खेलने का सपना देखता है.