नई दिल्ली 13 जनवरी 2019 । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों चर्चा में है दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले है दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है ,
रणबीर ने एक दूसरे के पारिवारिक इवेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है जहां रणबीर कई बार आलिया के घर पर पे दिख चुके है वहीं आलिया भी रणबीर के परिवार के काफी नजदीक देखी जा चुकी है।
अब ऐसी खबरें है कि दोनों जल्दी ही सगाई करने वाले है रणबीर की मां नितू चाहती है कि जल्द ही दोनों सगाई कर ले इसके लिए उन्होंने जून का महीना चुना है।