नई दिल्ली 29 अक्टूबर 2018 । बिग बॉस सीजन 12 में इस बार का वीकेंड का वार एक नहीं बल्कि दो-दो एलिमिनेशन लेकर आया है. इस बार घर से बाहर होने वाले पहले सदस्य हैं भजन सम्राट अनूप जलोटा. उनके जाने से सबसे ज्यादा जसलीन परेशान हो रही हैं.
हालांकि इसके पहले भी अनूप जलोटा को एलिमिनेट करते हुए सीक्रेट रूम में रखा था. लेकिन बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर उनके बेघर होने की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है. लेकिन अनूप जलोटा के बेघर होते ही कई सवाल खड़े हो गए हैं.
बिग बॉस से बेघर हुए अनूप जलोटा, क्या कॉन्ट्रैक्ट है वजह?
अनूप जलोट का बिग बॉस से जाना लगभग तय माना जा रहा था. खबरों के मुताबिक हैं कि अनूप जलोटा शो से इसलिए बाहर हो रहे हैं क्योंकि शो से उनका कॉन्ट्रैक्ट 26 अक्टूबर तक का ही था और वो अब खत्म हो चुका है. उन्होंने बिग बॉस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ही कुछ इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए थे.
बिग बॉस से बेघर हुए अनूप जलोटा, क्या कॉन्ट्रैक्ट है वजह?
मालूम हो कि इससे पहले भी अनूप जलोटा के कंसर्ट की वजह से घर से जाने की खबर आई थी. सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्टर को सबूत के तौर पर पेश किया गया. जिसे लेकर दावा किया गया कि बिग बॉस 12 से अनूप जलोटा का बेघर होना तय है.
बिग बॉस से बेघर हुए अनूप जलोटा, क्या कॉन्ट्रैक्ट है वजह?
दरअसल, पोस्टर में अनूप जलोटा के एक लाइव कंसर्ट का जिक्र था. ये कंसर्ट 27 अक्टूबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया में होने वाला है. शो में जाने से पहले अनूप जलोटा ने इंडिया टुडे ऑनलाइन से कहा भी था, “मैं एक महीने के लिए शो में रहना चाहूंगा. मेरे कई कंसर्ट लाइन-अप हैं, इसलिए चाहूंगा बिग बॉस मुझे जल्द बाहर आने की इजाजत दें.”
बिग बॉस से बेघर हुए अनूप जलोटा, क्या कॉन्ट्रैक्ट है वजह?
बता दें, घर में जसलीन और भजन सम्राट अनूप जलोटा गुरु-शिष्या की जोड़ी बनकर आए हैं. दोनों के बीच अफेयर भी है. भजन सम्राट का 37 साल छोटी लड़की से अफेयर होने पर सोशल मीडिया पर मजाक भी उड़ाया गया.
बिग बॉस से बेघर हुए अनूप जलोटा, क्या कॉन्ट्रैक्ट है वजह?
वैसे अनूप का शो से बाहर होना दर्शकों को आश्चर्यचकित करने वाला है. वे अब तक गेम में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट में शुमार रहे हैं. लेकिन देखना ये होगा कि अनूप जलोटा के जाने से जसलीन का क्या होता है. अब वो किस के साथ नई दोस्ती करती हैं.