झाबुआ 8 फरवरी 2019 । मोहर्रम की 10 दिनी वाअज इंदौर में फरमाने के बाद बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब एक बार फिर मध्यप्रदेश की सरजमीं पर तशरीफ ला रहे हैं। सैयदना साहब 22 फरवरी को झाबुआ जिले के थांदला आएंगे। लंबे समय के इंतजार के बाद सैयद्ना साहब के थांदला आने के कार्यक्रम को हरी झंडी मिल गई है। थांदला बोहरा समाज के आमिल मुस्तसीर भाई फराज ने बताया कि धर्मगुरु सैयदना साहब 22 फरवरी को थांदला पंहुचेंगे। उनके आगमन की सूचना से बोहरा समाज में जश्न का माहौल छा गया है। इस दौरान करीब 2.5 लाख लोग देश-विदेश से सैयदना साहब की वाअज सुनने और उनके दीदार के लिए आए थे।
इसे भी पढ़ें...
पंजाब में अब जहरीली शराब बेचने वालों को मिलेगी सजा-ए-मौत
नई दिल्ली 3 मार्च 2021 । बीते साल पंजाब के अमृतसर, तरनतारन व गुरदासपुर जिले …