नई दिल्ली 31 जनवरी 2019 । राम मंदिर पर सरकार अपनी तरफ से कोशिशें करती दिख रही है और दूसरी तरफ से साधु-संत मोर्चा संभाले हुए हैं। अब तो साधु-संतों ने राम मंदिर निर्माण की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। स्वामी स्वरूपानंद की धर्म संसद में एक फैसला लिया गया है जिसमें बताया गया है कि 21 फरवरी को मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और 21 फरवरी से साधु-संत अयोध्या के लिए कूच भी करेंगे। प्रयागराज में परम धर्म संसद आयोजित हुई थी जिसमें ये प्रस्ताव पास किया गया है।
21 फरवरी को स्वरूपानंद जाएंगे अयोध्या
21 फरवरी को मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी
21 फरवरी से अयोध्या कूच करेंगे साधु-संत