नई दिल्ली 15 नवम्बर 2018 । बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी और एलिजिबल बैचलर्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के पवित्र बंधन बंध गए। इटली के लेक कोमो में हुई इस हाईटेक शादी में सभी मेहमानों की एंट्री क्यूआर कोड से हुई।
शादी के पहले रणवीर ने गुटनों के बल खड़े होकर सबके सामने दीपिका को प्रपोज़ किया। शादी सिंधी और कोंकर्णी रीति रिवाज के साथ हुई। मशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर सव्यसांची ने दोनों की पोशाक तैयार की। पूरी शादी को डिज़ाइन मशहूर वेडिंग डिज़ाइनर वंदना मोहन ने किया।