नई दिल्ली 15 अगस्त 2018 । रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण 20 नवंबर को सात फेरे लेंगे. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक ये शादी इटली में होगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि – रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस ड्रीम वेडिंग में सिर्फ 30 मेहमान बुलाए जाएंगे.
दीपिका-रणवीर से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पिछले साल इटली के टस्कनी में सीक्रेट वेडिंग की थी. एक रिपोर्ट में दीपिका के करीबी ने बताया, “दीपिका को इटली बहुत पसंद है, इस वजह से एक्ट्रेस ने यहां डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की है.”