नई दिल्ली 14 अगस्त 2018 । केरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते हालात बेहद बदतर हो गए हैं. रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के दो बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि सूबे में स्थिति बेहद गंभीर है. उन्होंने एर्नाकुलम जिले के पारावुर तालुक में एलांतिकारा में एक राहत शिविर में प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कहीं.
राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में केरल की जरूरतों को लेकर बेहद संवेदनशील है. पिछले महीने केंद्र सरकार ने 80.25 करोड़ रुपये की पहली इंस्टालमेंट जारी किया था. इस दौरान उन्होंने 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी जल्द जारी करने की घोषणा की.
राजनाथ ने भीषण बाढ़ के कारण पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र की ओर से राज्य को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, ‘आज मुख्यमंत्री पी विजयन के साथ मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि केरल में बाढ़ के कारण स्थिति बहुत गंभीर है.’