उज्जैन 16 अक्टूबर 2018 । मंगलनाथ रोड़ पर एक 20 वर्षीय छात्र को डंपर ने कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सीडेंट होते ही ड्राइवर मौके से भाग गया। वहां मौजूद आक्रोशित जनता ने डंपर पर गुस्से में पथराव भी किया।
छात्र पांच बहनों में अकेला ही भाई था। जिसका नाम यशवंत पटवा है,यह उज्जैन के गोपाल मंदिर के पीछे रहने वाला है। छात्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची।
मंगलवार को छात्र अंगारेश्वर महादेव की पूजा कर वापस जा रहा था। छात्र सांदीपनि कॉलेज से इंजिनीरिंग कर रहा था।
गौरतलब है कि मंगलनाथ मंदिर के पीछे शिप्रा नदी से रेत का अवैध उत्खनन का खेल लम्बे समय से चल रहा है।