नई दिल्ली 5 जून 2018 । अकसर सुर्खियों में रहने वाली अर्शी खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार उनके साथ उनकी दोस्त राखी सावंत भी शामिल हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर अर्शी खान और राखी सावंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्शी और राखी के साथ-साथ WWE के रेसलर ग्रेट खली भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में ग्रेट खली अर्शी और राखी से अपने एक इवेंट को प्रमोट करने के लिए कहते तो हैं लेकिन इसी दौरान वो अर्शी की मस्ती से परेशान हो जाते हैं और मजाकिया तरीके से कहते हैं कि मुझे इनके इरादे ठीक नहीं लग रहे हैं।
आपको बता दें कि अर्शी खान और खली दोनों ही बिग बॉस के अलग-अलग सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। खली के साथ मस्ती करने के साथ-साथ अर्शी खान इन दिनों जज्बात रिएलिटी शो को लेकर भी काफी चर्चा में है। इस शो में अर्शी ने कबूला कि उन्होंने अफरीदी और अपने अफेयर का झूठा दावा किया था।