नयी दिल्ली 31 जनवरी 2022 । भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हर प्रकार की क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है और अब वे एक आईपीएल टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ के तौर पर जुड़ने वाले हैं, लेकिन इससे पहले हरभजन सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को सरकार बताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी कहा है कि उनकी दुश्मनी या फिर नाराजगी एमएस धोनी के लिए कभी नहीं रही। हरभजन सिंह ने न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया और इसी दौरान कप्तानी बनने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ओह यस! यह भी एक उपलब्धि है जिसके बारे में कोई बात नहीं करता- मेरी कप्तानी। मैं बीसीसीआई में किसी को नहीं जानता था; जो मेरे मामले को आगे बढ़ा सकता था, क्योंकि यह आवश्यक है (राष्ट्रीय कप्तानी के लिए)। यदि आप किसी (शक्तिशाली) के पसंदीदा में से एक नहीं हैं, तो आपको ऐसा सम्मान नहीं मिलता है, लेकिन चलिए उस विषय को छोड़ देते हैं। मुझे पता है कि मैं काफी सक्षम था(नेतृत्व करने के लिए), क्योंकि हम बहुत सारे कप्तानों का मार्गदर्शन करते थे। मैं भारत का कप्तान होता या नहीं, कोई बड़ी बात नहीं। अगर मैं अपने देश के लिए कप्तान नहीं बन पाया तो मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में देश की सेवा करने में हमेशा खुश रहता था।” वहीं, जब उनसे पूछा कि क्या आपकी एमएस धोनी से कोई शिकायत है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं, कभी नहीं। मुझे एमएस धोनी से कोई शिकायत नहीं है। वास्तव में, वह इतने वर्षों से एक अच्छे दोस्त रहे हैं। मुझे उस समय की सरकार BCCI से शिकायत है। मैं बीसीसीआई को सरकार कहता हूं। उस समय के चयनकर्ताओं ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने टीम को एकजुट नहीं होने दिया। नए लोगों को लाने का क्या मतलब था जब महान खिलाड़ी अभी भी आसपास थे और प्रदर्शन कर रहे थे? मैंने एक बार इस पर चयनकर्ताओं का सामना किया था और उनका जवाब था कि यह उनके हाथ में नहीं था और फिर मैंने पूछा कि वे चयनकर्ता क्यों हैं?”
मुख्य पृष्ठ >> खास खबरें >> हरभजन सिंह ने BCCI को बताया ‘सरकार’, एमएस धोनी के बारे में भी किया ये खुलासा
इसे भी पढ़ें...
नरेश पटेल की एंट्री के कयास ने लिखी हार्दिक पटेल के एग्जिट की पटकथा
नयी दिल्ली 18 मई 2022 । कांग्रेस से लंबे समय से नाराज चल रहे गुजरात …