नई दिल्ली 17 फरवरी 2021 । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया.
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबहेड़ा के पजालपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक बंकर वाहन को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि कुछ असैन्य वाहनों को विस्फोट की वजह से क्षति पहुंची लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने हवा में कुछ गोलियां भी चलाईं. इलाके की घेराबंदी की गई है और हमलावरों की तलाश जारी है.
बीती जनवरी में भी अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने चार जवानों पर हमला किया था. इस हमले में 4 जवान घायल हो गए थे. प्रवक्ता ने जानकारी दी थी कि घायल सैनिकों को मौके पर फर्स्ट एड दी गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल ले जाया गया.