उज्जैन 6 जून 2019 । भारत में देवी देवताओ के अपार मंदिर हैं जिनकी करामाती शक्तियां के अदबुद्ध चमत्कार चारो तरफ फैले हैं, इन मंदिरो में भक्तो के संकट दूर किये जाते हैं, भक्त बड़ी श्रद्वा से पूजा करने के अलावा दर्शन करने आते हैं क्योकि उनकी मनोकामनाएं भगवान की कृपा से क्षण भर में पूरी होती हैं।
भारत में 32 करोड़ से ज्यादा देवी देवताओ के मंदिर हैं लेकिन एक मंदिर विधाता माँ का ऐसा हैं जिसके पट बहुत कम खुलते हैं यहाँ हजारों भक्त रोजाना आते हैं और मंदिर के बाहर से ही हाथ जोड़ते हैं और मंदिर के बहार मौजूद घंटी या सांकल बजाते हैं मान्यता हैं की सांकल बजाने से देवी माँ खुश होती हैं और भक्तो की मनोकामनाओ को झट से पूरी कर देती हैं।
यह विधाता माँ का मंदिर मध्यप्रदेश के उज्जैन के पास हैं जिसमे देवी माँ करामाती बेड़ापार करती हैं यहाँ पर माँ लोगो की किस्मत को खोलती हैं, यहाँ पर भक्त माँ के द्वार पर सांकल बजाते हैं और उनके विवाह सम्बन्धी दोष झट से दूर हो जाते हैं।माँ को खुश करने के लिए अखंड ज्योत जलाई जाती हैं और पुष्प, गंध, दूप, दीप चढ़ाये जाते हैं यहाँ पर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्त मौली का धागा बांधकर जाते हैं इस मंदिर में जो भी भक्त आता हैं उसकी माँ जरूर सुनती हैं और उसको सुखी जीवन देती हैं।