नई दिल्ली 18 फरवरी 2019 । भारत की पसंदीदा कार Maruti 800 से तो आप सभी अवगत होंगे। मारुति आज देश की जानी मानी कंपनियों में से एक है। मारुति की कार आॅल्टो सालों से लोगों के बीच अपनी जगह बनाए हुए है। लेकिन क्या आप जानते है कि मारुति की नींव गांधी परिवार ने रखी थी। 14 दिसंबर 1983 को भारत में पहली बार मारुति की कार ने दस्तक की। जिसकी चाबी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हरपाल सिंह को सौपी। जिसका नंबर DIA 6479 है।
2010 में हरपाल सिंह के निधन के बाद इस कार का कोई मालिक नहीं रहा। इस कार को आखिरी बार दिल्ली के ग्रीन पार्क में Singh परिवार के घर के सामने बाहर जंग खाते हुए देखा गया था। लेकिन अब शायद इस कार के अच्छे दिन आ गए हैं इस आइकोनिक कार को Maruti के सर्विस सेण्टर पर रीस्टोर किया जा रहा है।