नई दिल्ली 8 मार्च 2019 । दोस्तों बाॅलीवुड के बेहतरीन अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को पिछले हफ्ते अमेरिका के लाॅस एंजेलिस स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पीठ दर्द की समस्या फिर से उभर गई है और इसी वजह से अमेरिका के एक अस्पताल में मिथुन को असहनीय दर्द के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया था।
दोस्तों ताजा मिली जानकारी के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती की हालत में कुछ सुधार देखा गया है और अब उनकी हालत पहले से बेहतर है, डाॅक्टर्स लगातार उनका उपचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों से अनुमति मिलते ही मिथुन चक्रवर्ती को भारत वापस लाया जाएगा।
योगिता बाली भी पहुंच चुकी हैं अमेरिका-
जानकारी के मुताबिक मिथुन की पत्नी योगिता बाली भी अस्पताल पहुंच गई हैं, उनके बेटे महाक्षय और बहू मदलसा पहले स ही वहां पर मौजूद हैं। दोस्तों मिथुन दा की हालत में काफी सुधार आ चुका है, डाॅक्टर्स की अनुमति मिलते ही वह भारत वापसी करेंगे।