नई दिल्ली 2 मई 2019 । संयुक्त राष्ट्र ने पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते चीन ने इस बार अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने से रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल नहीं किया। आतंकी अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने से कई मायनों में इसका असर पाक पर भी पड़ेगा।
संयुक्त राष्ट्र के फैसले के बाद पाकिस्तान को मसूद अजहर के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे। बैन के बाद पाकिस्तान को मसूद अजहर के टेरर कैंप और उसके मदरसों को भी बंद करना पड़ेगा।
दुनिया में एक बार फिर आधिकारिक तौर से साबित होगा कि पाकिस्तान आतंकी को पनाह दिए हुए है।
दुनियाभर में पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी होगी।
पाक को दुनिया के बड़े देशों से आर्थिक मदद हासिल करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि भारत पिछले लंबे समय से इस कोशिश में जुटा हुआ था, लेकिन चीन अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर टांग अड़ा रहा था।
अब चीन भी इस पर राजी हो गया और अपना वीटो पावर हटा लिया।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में जुड़ गया है। मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया जाना भारत सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत है। बता दें, जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था। इसके बाद से ही भारत लगातार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था. अब उसे कामयाबी मिल गई है।