भोपाल 23 फरवरी 2022 । मध्य प्रदेश में आज से मध्य रात्रि से नाइट कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि प्रदेश में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के मद्देनजर आज मध्य रात्रि से नाइट कर्फ्यू का प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। संक्रमण दर एक फीसदी से कम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ऑफिस की तरफ से मंगलवार को इस बारे में ट्वीट किया गया। इस ट्वीट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है। कोविड-19 की संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यरात्रि से रात का कर्फ्यू हटाया जा रहा है।
अन्य प्रतिबंध पहले ही वापस
हालांकि उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों को वापस लेने के बावजूद लोगों को कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में होली, रंगपंचमी और अन्य त्योहार मनाते समय लापरवाह नहीं होना चाहिए। ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ने के चलते पिछले साल दिसंबर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया था। राज्य में लगाए गए महामारी के अन्य सभी प्रतिबंधों को पहले ही वापस ले लिया गया है।