नई दिल्ली 26 फरवरी 2019 । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कम से कम दो न्यूज चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन चैनलों ने 22 फरवरी को पुलवामा हमले पर पाकिस्तानी सैन्य बलों के प्रवक्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस का टेलीकास्ट किया था। 23 फरवरी की तारीख में एबीपी न्यूज और तिरंगा टीवी को जारी नोटिस में कहा गया है कि चैनलों ने प्रोग्राम कोड के दो प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
वीकॉन मीडिया एंड ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के चैनल तिरंगा टीवी को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि 22 फरवरी को चैनल ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर की मीडिया ब्रीफिंग का टेलीकास्ट किया।नोटिस के अनुसार, इस टेलीकास्ट के जरिए ऐसा प्रतीत होता है कि चैनल ने केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (रेगुलेशन) एक्ट, 1995 के दो प्रावधानों का उल्लंघन किया है।