अंबिकापुर 12 सितम्बर 2018 । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की बेटी प्रिया सिन्हा ने फैशन की दुनिया में शहर का मान बढ़ाया है। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक नेशनल कॉम्पिटिशन के फिनाले में प्रिया को मिसेज इंडिया अर्थ के टाइटल से सम्मानित किया गया।
प्रिया सिन्हा शहर के शिक्षा विभाग में पदस्थ प्रधानपठिका उमा अम्बष्ट व राजेन्द्र सिन्हा की पुत्री हैं। प्रिया सिन्हा की इस कामयाबी से पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है।
टाइटल जीतने के बाद अंबिकापुर पहुंचीं प्रिया ने एक चर्चा के दौरान कहा कि मेरा लक्ष्य ऐसी रोल मॉडल बनाना है जो चेरिटी के कामों में हिस्सा ले, सुंदरता की एक मिसाल कायम करे और महिलाओं की ताकत के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव ला सके।लक्ष्य को पूरा करने में परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है और इसी बदौलत मैं इस क्षेत्र में आगे बढ़ पा रही हूं। प्रिया ने अपनी इस कामयाबी में पति प्रतीक गौरव श्रीवास्तव व बहन रूचिका सिन्हा की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका बताई।