भोपाल 24 नवम्बर 2018 । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के विदिशा में गुरुवार को एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मैंने पीएम से पूछा आपने हिन्दुस्तान के किसानों का कर्जा क्यों नहीं माफ किया? उन्होंने जवाब में एक शब्द नहीं बोला. मैं आज इस स्टेज से पीएम को जवाब देना चाहता हूं. एमपी के किसान सुनिए, एमपी में पैसे की कोई कमी नहीं, हिन्दुस्तान में पैसे की कमी नहीं है. मोदी, चोकसी, माल्या हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए. सीएम के परिजन पैसे लेकर भाग गए.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमारा दावा है कि कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है. चुनाव के बाद आप दस दिन गिनना और हम दस दिन के अंदर हर किसान का कर्जा माफ कर देंगे.’
युवाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश का युवा शिक्षा चाहता है, लेकिन यहां कुछ है ही नहीं. यहां के युवा पास होने के लिए नकल करने को मजबूर हैं. अगर आप ईमानदार हैं, आपके पास पैसा नहीं तो आप एमपी में परीक्षा में पास नहीं हो सकते. क्योंकि एमपी की सच्चाई व्यापम है. इसमें 50 लोग मारे गए. कोई कार्रवाई नहीं हुई. कोई जेल नहीं जाता. सीएम के रिश्तेदारों को बड़े ठेके दिए जाते हैं, जिसमें हजारों करोड़ रुपए का घोटाला होता है. आपका पैसा हर रोज हर लेवल पर ऊपर से लेकर नीचे तक, पीएम से लेकर सीएम तक आपका पैसा आपसे चोरी किया जा रहा है.’
राफेल डील पर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में देश को ठगा गया है. हमारी सरकार ने हवाई जहाज को कम से कम दामों में खरीदने की बात कही थी.
कमलनाथ का बड़ा वादा, MP में पुलिसकर्मियों को देंगे वीक ऑफ
चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ में पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा वादा किया है।कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने और ड्यूटी अवधि में भी कमी करने का वादा किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर ये वादा किया।
मतदान के पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा दांव खेला है। पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कमलनाथ ने 50 हजार नए पुलिसकर्मियों की भर्ती करने की बात कही है। इसके अलावा पुलिसकर्मियोंं को सप्ताह में एक अवकाश देने का वादा भी उन्होंने किया। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनीं तो पुलिसकर्मियों को 5 हजार हाउस अलाउंस दिया जाएगा। कमलनाथ ने ये भी लिखा कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अवधि से एक घंटे की कमी की जाएगी। मतदान के पहले इसे कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है क्योंकि प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों की संख्या एक लाख से ज्यादा है।