नई दिल्ली 26 दिसंबर 2018 । योग गुरू बाबा रामदेव ने देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति को काफी कठिन बताया है। मदुरै में पत्रकारों के साथ बात करते हुए रामदेव ने कहा कि वे यह नहीं बता सकते हैं कि कौन देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा।
योग गुरू ने आगे कहा कि वह राजनीति पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर रहे हैं और न ही किसी का समर्थन या फिर उसका विरोध करते हैं। रामदेव ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य साम्प्रदायिक या हिन्दू भारत बनाना नहीं है। हम आध्यात्मिक भारत और विश्व बनाना चाहते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले रामदेव किसी तरह की राजनीतिक पार्टी बनाने से इनकार कर चुके हैं।