गांधी नगर 7 नवम्बर 2018 । दीपावली पर सोने की खरीदारी जोरों पर होती है। इसका फायदा उठाने के लिए व्यापारी वो भी गुजरात के कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। गुजरात के सूरत में इन दिनों पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले सोने के बिस्किट की खूब चर्चा है। ये प्रयोग ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है और इससे सोने की बिक्री भी बढ़ गई है।
गुजरात के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में चुनाव सिर पर है पर इसका इस सोने के बिस्किट पर बीजेपी नेताओं की आकृति का कोई लेना देना नहीं है। यहाँ तो लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए किसी भी तरीके को अपना सकते हैं। चाहे फिर सोने के बिस्किट पर पसंदीदा नेताओं के चेहरे को ही क्यों न लगाना पड़े।