उज्जैन 29 दिसंबर 2018 । महान गणितज्ञ आचार्य वराहमिहिर की नगरी कायथा का अगले पांच सालों में इतना विकास करूँगा कि इसकी देश और दुनिया में अलग पहचान बने। पिछले 15 सालों में यहाँ विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया। शुक्रवार को ये बात तराना विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक महेश परमार ने कही। दरअसल शुक्रवार को विधायक महेश परमार ने कायथा में चुनाव में मिली जीत के बाद लोगों के घर घर जाकर जनसंपर्क किया और आभार रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने अपने नव निर्वाचित विधायक का जगह जगह मंच लगाकर जबरदस्त स्वागत किया। विधायक महेश परमार ने इस दौरान किसानों द्वारा हाल ही में शीत लहर के कारण आलू प्याज की फसलों में हुए नुकसान की भी अनावरी करवाने का भरोसा दिलाया और कहा कि वे इसी को लेकर एसडीएम से चर्चा की है। इस मौके पर कांग्रेस नेता अजीत सिंह, गिरीश चौहान आदि मौजूद रहे।
मुख्य पृष्ठ >> प्रदेश >> मध्यप्रदेश >> उज्जैन / भोपाल >> कायथा की बनाएंगे देश और दुनिया मे अलग पहचान- विधायक महेश परमार
इसे भी पढ़ें...
अमित शाह के बयान पर नीतीश कुमार का तंज, बोले- इतिहास कोई कैसे बदल सकता है
नयी दिल्ली 14 जून 2022 । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी …