कांग्रेस के खाते में ये उपलब्धि जरूर है कि वो दिखाने के लिए ही सही दिग्विजय, कमलनाथ और सिंधिया के तीव्र अंतरविरोध की धाराओं को साथ रख पाई। ये धैर्य संभावित जीत में हिस्सेदारी और अपना खेल जमाए रखने तक ही सीमित है। मध्यप्रदेश के 2018 के विधानसभा चुनावों की एक बड़ी खासियत ये भी है कि 2014 के अन्य विधानसभा चुनावों की तरह यहां सीधा मोदी बनाम राहुल नहीं हो पाया। भाजपा के प्रवक्ता सफाई देते रहे कि ऐसा पांच राज्यों में चुनाव होने और मोदी की व्यस्तता के चलते हुआ, लेकिन सच यही है कि मोदी को जब भी सीधी लड़ाई लड़नी हो, वो लड़ते हैं। अमित शाह जरूर अपनी रणनीति और दमखम के साथ मध्यप्रदेश के मैदान में डटे हुए दिखाई दिए। पर उन्हें भी शुरुआती दौर में संगठन की पूरी ताकत झोंक देने के बाद समझ में आ गया कि यहां अब शिवराज के बिना नहीं चल पाएगा।
अपने पिछले 13 साल के कार्यकाल में शिवराज जिस तरीके से वन मैन शो चलाते रहे उसे अब चुनाव के 20-25 दिनों में एकदम उलट देना संभव नहीं है| किसी विधायक के यहाँ खुशी या गम हो तो शिवराज, किसान आंदोलन हो तो शिवराज, कलेक्टर-कमिशनर बदलने हों तो शिवराज, लाड़ली-लक्ष्मी हो तो शिवराज, तीर्थ-दर्शन हो तो शिवराज, भावंतर हो तो शिवराज…..मध्यप्रदेश के टोले-मजरे से लेकर श्यामला हिल्स की पहाड़ियों तक हर जगह शिवराज ने अपनी छाप को इतना मजबूत और दूसरे पहचान चिन्हों को इतना धूमिल कर दिया था कि वल्लभ भवन में लगा हर आइना भी शिवराज की ही शक्ल दिखाने लगा था।यही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे बड़ी ताकत भी रही और कमजोरी भी। कांग्रेस ने अगर ऐन चुनाव के वक्त इन कमजोरियों में सेंध लगाने कि कोशिश भी की तो कौन सा तीर मार लिया? इतना ही मजबूत मौका कांग्रेस के पास 2013 में भी था। तब व्यापम और डम्पर भी चरम पर थे। अगर संगठन अपने पैरों पर खड़ा होता और कांग्रेस ये तय कर पाती कि तीनों नेताओं की लड़ाई में किसे बागडोर सौंपनी है तो आज कांग्रेस शिवराज की कमजोरी की बजाय अपने दम पर जीत के सपने देख रही होती। सत्ता विरोध की तमाम लहर के बीच भी आज शिवराज के पास संघ और संगठन की ताकत भी मौजूद है। भीतरी कलह भुला कर वो चुनाव में तो हाथ बंटा ही देते हैं, वहीं कांग्रेस के सेवादल, युवा कांग्रेस, भाराछासं और महिला कांग्रेस जो कभी पार्टी की रीढ़ तैयार करते थे उनमें वो संगठनात्मक ऊर्जा और परिवर्तन की चाह क्यों नजर नहीं आती?
भाजपा के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह ने भी शुरू में संगठन को आगे रखने की बात कही और फिर शिवराज को ही आगे हो जाने दिया। बदलाव की आहट को भांपते हुए संघ ने भी आखिरी क्षणों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उधर कांग्रेस ने बदलाव की बयार को तेज करने में हर स्तर पर अपनी ताकत लगा दी। इस पूरे चुनाव में जुबानी तीर भी खूब चले। मां–पिता से लेकर गोत्र तक की चर्चा हुई। ये तो खैर 11 तारीख को ही पता चलेगा की आज ईवीएम में क्या दर्ज हुआ है और शिवराज एक अकेले योध्दा साबित हुए हैं या फिर 13 साल बाद खुद अकेले पड़ गए हैं।
शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर राज्य व केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजते हुए कहा है कि श्री झा का मतदान केन्द्र जीवाजीगंज स्थित खादी केन्द्र में था। वे पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। पत्नी को वोट डलवाने श्री झा कम्पार्टमेंट (जहां ईवीएम थी) में साथ गए और भाजपा के पक्ष में वोट डलवाया।
श्री शर्मा ने शिकायत में कहा है कि कम्पार्टमेंट में सामान्य तौर पर एक साथ दो लोग नहीं जा सकते। किसी प्रकार की समस्या होने पर पीठासीन अधिकारी को ही किसी प्रकार के सहयोग या दखल का अधिकार है। श्री शर्मा ने शिकायत के साथ वे फोटो भी संलग्न किए हैं जिसमें पत्नी-पत्नी ईवीएम कम्पार्टमेंट में साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरें देखकर श्री शर्मा ने दोनों वोट निरस्त करने की मांग की है। शिकायत से खलबली मच गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी व कलेक्टर ने जांच का जिम्मा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी सीबी प्रसाद को दिया है।
इनका कहना है
वैसे ईवीएम वाले कम्पार्टमेंट में एक साथ दो लोग नहीं जाते। श्री झा के मामले में मुझे आज ही जांच के निर्देश मिले हैं। कल जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।