नई दिल्ली 9 जनवरी 2019 । इंटरनेशल मार्केट में दूसरे हफ्ते तक सिम्बा ने करीब 10.467 मिलियन डॉलर यानी 72.88 करोड़ रुपये की कमाई की. ओवरसीज मार्केट में टॉप ग्रासर की लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर खान सितारों का कब्जा है. फिलहाल उनका ये रिकॉर्ड टूटना असंभव नजर आता है.
तीसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान है. आठ हफ़्तों में बजरंगी भाईजान का लाइफ टाइम कलेक्शन 74.4 मिलियन यूएस डॉलर है. चौथे नंबर पर आमिर खान की पीके और पांचवें नंबर पर श्रीदेवी की हिंदी मीडियम है.