नई दिल्ली 26 दिसंबर 2018 । भारत में फैमिली कार तो बहुत कंपनियां बेचती है, लेकिन जब बात आती है बड़ी 7 सीटर कार की तो ऐसी कार कम ही देखने मिलते है। बाजार में ऐसी गिनती की कारे मौजूद है, लेकिन इस गाडियों की कीमत बहुत अधिक है जिस वजह से आम आदमी इसे नहीं खरीद पाता, और 4 सीटर कार लेने पर मजबूर हो जाता है। लेकिन हाल ही में भारत में फैमिली कार को पेश किया है जो भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे सस्ती कार है
डेटसन के तरफ से आने वाली इस 7 सीटर फैमिली कार का नाम डेटसन गो प्लस है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत को मात्र 3.5 लाख रुपए रखा है। बात करें इसमें दिए गए फीचर्स की तो इस कार में नई ग्रिल, हैडलैम्पस, नया बंपर और एलईडी डीआरएल देखने मिलते है। वहीं अंदर के तरफ नया डैशबोर्ड, और 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
दो नए रंगों में पेश की गई इस कार में कंपनी ने 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स और मेन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार को आप अपने नजदीकी डेटसन या निसान शोरुम से खरीद सकते है।