नई दिल्ली 13 सितम्बर 2018 । एसबीआई ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। अब खातों में कैश जमा करने के लिए कोई लिमिट नहीं होगी। ग्राहक जितना चाहें उतना जमा करा सकते हैं।एसबीआई ने ट्वीट करके इस सुविधा की जानकारी दी है। एसबीआई के ट्वीट के अनुसार, व्यक्तिगत बचत बैंक खाते में, गैर-होम शाखा में जमा की जा सकने वाली राशि पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, यह सीमा 25,000 रुपये थी। गैर-घरेलू शाखाओं में नकद जमा पर प्रति लेनदेन पर बैंक 50 रुपये (प्लस जीएसटी) लेता है।
इसे भी पढ़ें...
Facebook न्यूज़ इंडस्ट्री को 3 साल में 1 अरब डॉलर का करेगा भुगतान
नई दिल्ली 26 फरवरी 2021 । Google के नक्शे-कदम पर चलते हुए सबसे बड़े सोशल …