छिंदवाड़ा 17 सितम्बर 2018 । शहर के पालीवाल भवन में लिफ्ट टूटने से मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी और पांढुर्णा नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल और उनकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और बीएमओ को परिजनों अलावा अन्य लोगों ने फोन पर घटना की जानकारी दी, इसके बाद भी वे अस्पताल नहीं पहुंचे। अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नीलेश धाड़स भी नदारद रहे। इस हादसे में मप्र विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी, वहीं पांढुर्णा नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल और उनकी छोटी बहन के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।