उज्जैन 9 जुलाई 2018 । अमूल दूध का पहला प्लांट उज्जैन में लगने जा रहा है। अमूल के चेयरमैन जेठाभाई अहीर के अनुसार शहर में करीब सौ करोड़ की लागत का प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट के लिए विक्रमपुरी औद्योगिक क्षेत्र में जमींन के लिए आवेदन दिया है। एकेवीएन के अफसर बीएस बिष्ट ने उन्हें जमीन का अवलोकन कराया है। औद्योगिक विकास को देखते हुए शासन ने 12 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है।
– गुजरात की डेयरी अमूल का कारोबार पूरे देश में है जिसके लिए उसने हर प्रदेश में प्लांट लगाना शुरू कर दिया है।
– मप्र में अब तक अमूल का कोई प्लांट नहीं है लेकिन उसके दूध की मांग बहुत ज्यादा है। इसे देखते हुए अमूल ने प्रदेश में प्लांट लगाने की तरफ कदम उठाए हैं।
– 12 एकड़ में लगने वाले इस प्लांट में 3 लाख लीटर दूध का उपयोग किया जाएगा। इसे पैक कर बाजार में लाया जाएगा।
विकास पर होंगे 250 करोड़ रुपए
– इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ और मप्र के औद्योगिक केंद्र विकास निगम के प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत्तम के अनुसार अमूल के चेयरमैन जेठाभाई से तीन महीने से इस संबंध में चर्चा चल रही है।
– उन्होंने मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी एरिया को देखा जिसके बाद उन्हें जमीन पसंद आ गई। इस इंडस्ट्रियल विकास के लिए 250 करोड़ खर्च किए जा रहें हैं।
– अब तक 150 करोड़ खर्च भी हो चुके हैं। दिसंबर तक काम पूरा होने की संभावना हैं।